Aug १२, २०१९ २१:०२ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता का हज संदेश विश्व के मुसलमानों की आंखें खोलने वाला है,  भारत के मुसलमानों ने किया स्वागत

भारत के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं ने ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के हज संदेश को विश्व के मुसलमानों की आंखे खोलने वाला संदेश बताया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शिया-सुन्नी कई धर्मगुरुओं और नेताओं ने ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के हज संदेश को दुनिया भर के मुसलमानों के लिए आंखें खोलने वाला संदेश बताया है। भारतीय धर्मगुरुओं और नेताओं ने वरिष्ठ नेता के वर्ष 2019 के हज संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हम ईश्वर के आभारी हैं कि आज पूरी दुनिया के मुसलमानों के पास आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई के रूप में एक ऐसा नेतृत्व है जो मुसलमानों के दर्द को समझता है। भारतीय धर्मगुरुओं और नेताओं ने अपने-अपने बयान में कहा है कि, ईरान के वरिष्ठ नेता ने अपने हज संदेश में जिस तरह पूरी दुनिया में कमज़ोरों पर हो रहे अत्याचारों और अन्याय पर अपना खेद प्रकट किया है और उनका समर्थन करने की अपील की है वह दर्शाता है कि एक महान नेता किस तरह बिना भेदभाव के पूरी दुनिया के अत्याचारग्रस्त लोगों के लिए आवाज़ उठा रहा है।

भारत के मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं ने अपने बयान में कहा है कि दुनिया को आज ऐसे ही नेताओं की आवश्यकता है जो अत्याचारियों का खुलकर विरोध करे और अत्याचारग्रस्त लोगों का भरभूर समर्थन करे। लखनऊ के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं और मुस्लिम नेताओं ने अपने बयान कहा कि आज विश्व को आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई जैसे नेतृत्व की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ईरान के वरिष्ठ नेता ने दुनिया भर के मुसलमानों की स्थिति का विशेष रूप से अपने हज संदेश में उल्लेख किया है उससे यह साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके भीतर मुसलमानों के लिए कितना दर्द छिपा है। (RZ)

 

टैग्स