मुज़फ़्फ़राबाद से लाइन ऑफ़ कन्ट्रोल की ओर हज़ारों लोगों का मार्च
(last modified Sun, 06 Oct 2019 10:23:30 GMT )
Oct ०६, २०१९ १५:५३ Asia/Kolkata
  • मुज़फ़्फ़राबाद से लाइन ऑफ़ कन्ट्रोल की ओर हज़ारों लोगों का मार्च

पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के केन्द्र मुज़फ़्फ़राबाद से लाइन ऑफ़ कन्ट्रोल की ओर मार्च जारी है।

भारत नियंत्रित कश्मीर में अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ़ की ओर से कि जिसके प्रमुख यासीन मलिक हिरासत में हैं, यह मार्च आयोजित हुआ है। इस मार्च में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हैं। रिपोर्ट मिलने तक यह कारवां पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के गढ़ी दोपट्टा पहुंच चुका था।

डान न्यूज़ के अनुसार, मार्च में शामिल लोगों ने 4 अक्तूबर को पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के विभिन्न इलाक़ों से मोटर साइकिलों और गाड़ियों से नियंत्रण रेखा की ओर मार्च शुरु किया था और शुक्रवार की रात मुज़फ़्फ़राबाद में बिताने के बाद दोबारा नियंत्रण रेखा की ओर चल पड़े। इस मार्च में शामिल लोग शनिवार को मुज़फ़्फ़राबाद के अपर अड्डा पर इकट्ठा हुए जिसके बाद छकोटी सेक्टर की ओर रवाना हुए। मार्च में शामिल लोगों ने "कश्मीर स्वायत्त बनेगा" के नारे लगाए।

इस मार्च में शामिल लोगों के हाथ में ऐसा बैनर था जिसमें लिखा थाः "संयुक्त राष्ट्रः कश्मीर को आपके तुरंत ध्यान की ज़रूरत है।"(MAQ/N)

टैग्स