पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख के दावे को किया ख़ारिज किया, सिनेट कमेटी ने भी कश्मीर से कर्फ़्यू हटाने की मांग की
(last modified Sun, 06 Oct 2019 11:45:01 GMT )
Oct ०६, २०१९ १७:१५ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख के दावे को किया ख़ारिज किया, सिनेट कमेटी ने भी कश्मीर से कर्फ़्यू हटाने की मांग की

पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख के उस दावे को ख़ारिज किया है जिसमें उन्होंने बालाकोट में आतंकवादी कैंप फिर से सक्रिय होने की बात कही थी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने भारतीय सेना प्रमुख के बयान को, भारत नियंत्रित कश्मीर में मानवीय संकट से ध्यान हटाने की कोशिश का नाम दिया।

भारतीय थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना द्वारा सीमापार पाकिस्तान के बालाकोट इलाक़े में तबाह किए गए आतंकवादी कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि इन कैंपों में 500 लोग कश्मीर में दाख़िल होने का इंतेज़ार कर रहे हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि यह भारत की ओर से कश्मीर में जारी भयानक मानवीय संकट से विश्व समुदाय के ध्यान को हटाने की निराशाजनक कोशिश है।

उधर अमरीकी सिनेट कमेटी ने फ़ायनेन्स बिल में किए गए संशोधन में भारत से कश्मीर से कर्फ़्यू हटाने और संचार व्यवस्था को पूरी तरह बहाल करने की मांग की है। (MAQ/N)

टैग्स