कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर भारतीय और पाकिस्तानी फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प, लद्दाख़ में चीन के कब्ज़े से ध्यान हटाने की कोशिश तो नहीं
(last modified Fri, 26 Jun 2020 10:37:28 GMT )
Jun २६, २०२० १६:०७ Asia/Kolkata
  • कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर भारतीय और पाकिस्तानी फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प, लद्दाख़ में चीन के कब्ज़े से ध्यान हटाने की कोशिश तो नहीं

कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर भारतीय और पाकिस्तानी फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प हुयी।

पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान की भूमि में आवासीय इलाक़ों को निशाना बनाया, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला घायल हो गयी।

इस रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय फ़ोर्सेज़ के इस हमले के जवाब में पाकिस्तान की बोर्डर सेक्युरिटी फ़ोर्स की उससे झड़प हो गयी जिसमें संभावित जानी नुक़सान का ब्योरा जारी नहीं हुआ था।

पिछले शुक्रवार को भी इस तरह की झड़प में 4 पाकिस्तानी मारे गए थे।

हालिया दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनैतिक तनाव बढ़ गया है। दोनों देश एक दूसरे के चार्ज डी अफ़ेयर्ज़ को तलब कर एक दूसरे के कूटनयिक को निकालना चाहते हैं। जैसा कि भारत सरकार नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास को एक हफ़्ते के भीतर अपने स्टाफ़ की तादाद आधी करने के लिए कह चुकी है।

पर्यवेक्षक, नियंत्रण रेखा पर इस तरह की गतिविधि को भारत की चीन की ओर से पैदा किए गए संकट से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।

भारतीय फ़ोर्सेज़, लद्दाख़ में चीनी सेना का रास्ता नहीं रोक पायी।

भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एस दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का इल्ज़ाम लगाते हैं।

कश्मीरी जनता, कश्मीर की स्थिति के निर्धारण के लिए इस क्षेत्र के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रेफ़्रेन्डम कराने के प्रस्ताव को लागू कराना चाहती है, लेकिन भारत सरकार इसका विरोध करती है। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स