भारत और पाकिस्तान में कोरोना से तबाही जारी, कांग्रेस का केन्द्र पर हमला, इस हफ़्ते केसेज़ 10 लाख से पार, सरकार का बचाव,
भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,498 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के आंकड़े को पार कर 9,06,752 हो गई।
इसमें 3,11,565 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 553 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई है। अब तक 5,71,460 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 2,60,924 पर पहुंच गया है तथा 10,482 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 1,44,507 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
उधर भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रतिदिन के ग्रोथ रेट में लगातार गिरावट आ रही है। मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने यह भी कहा है कि देश में 86 प्रतिशत केस 10 राज्यों में हैं। इनमें से 50 प्रतिशत केस केवल दो राज्यों महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं और 8 अन्य राज्यों में 36 प्रतिशत केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 2 मई से 30 मई के रिकवरी केसों के मुकाबले एक्टिव केस अधिक थे।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले इस सप्ताह 10 लाख के पार पहुंच जाएंगे। उन्होंने सोमवार को COVID-19 से लड़ाई के केंद्र के दावों पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या भारत वायरस के खिलाफ लड़ाई में "अच्छी स्थिति" में है। गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि इस हफ्ते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हमारे देश में 10,00,000 पार कर जाएगा।
कांग्रेस नेता ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख के हवाले से एक समाचार रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसमें कहा गया था कि अगर ठोस क़दम न उठाए गए, तो दुनिया में कोरोना वायरस की स्थिति ख़राब से बदतर हो जाएगी।
उधर पाकिस्तान में कोरोना के नये आंकड़ों के दृष्टिगत संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 53 हज़ार 604 जबकि मौतें 5 हज़ार 320 तक पहुंच गयीं।
पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 622 केसेज़ और 16 मौत की रिपोर्ट हुईं जबकि अन्य 8 हज़ार 736 मरीज़ स्वस्थ्य होने में सफल रहे। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!