एलएसी पर नाज़ुक हालात, भारतीय सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार, मास्को में मिल सकते हैं चीनी-भारतीय रक्षा मंत्री
भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि हालात बहुत नाज़ुक हैं और भारतीय सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए एहतियाती क़दम उठा रही है।
शुक्रवार को हालात का जायज़ा लेने के लिए लेह पहुंचे नरवणे ने कहा कि एलएसी पर स्थिति काफ़ी गंभीर है। उन्होंने कहा कि जवानों का हौसला काफ़ी बुलंद है और वे किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
नरवणे ने कहा कि एलएसी के पास मौजूदा हालात अभी गंभीर और नाज़ुक हैं लेकिन इस बारे में हमारे जवानों के दिमाग़ में सभी बातें हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने कुछ एहतियाती क़दम उठाए हैं जिससे एलएसी के हालात में कोई बदलाव न हो यह सुनिश्चित किया जा सके।
भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात को आमना सामना हुआ था। इसके बाद से तनाव कम करने के लिए तीन दौर की वार्ता हो चुकी है मगर कोई सफलता नहीं मिली है।
इससे पहले भारत के चीफ़ आफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल विपिन रावत ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फ़ोरम को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया था कि दोनों मोर्चों पर एक साथ चीन और पाकिस्तान की ओर से ख़तरा पैदा हो सकता है।
इस बीच यह भी सूचना है कि मास्को में भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाक़ात हो सकती है। भारतीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार इस मुलाक़ात के लिए रूस कोशिश कर रहा है।