भारत और पाकिस्तान के बीच तीखे बयानों का आदान प्रदान, इस्लामाबाद ने कहा जनरल राउत भड़काऊ बयानबाज़ी के बजाए अपने काम पर ध्यान दें!
(last modified Fri, 11 Sep 2020 05:00:32 GMT )
Sep ११, २०२० १०:३० Asia/Kolkata
  • भारत और पाकिस्तान के बीच तीखे बयानों का आदान प्रदान, इस्लामाबाद ने कहा जनरल राउत भड़काऊ बयानबाज़ी के बजाए अपने काम पर ध्यान दें!

पाकिस्तान ने भारत के चीफ़ आफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल बिपिन राउत के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत चीन वर्तमान तनाव का फ़ायदा उठाने की कोशिश की तो पाकिस्तान को नुक़सान पहुंचाया जाएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जनरल राउत भड़काऊ बयान देने और अपने पड़ोसियों पर आरोप मढ़ने के बजाए अपने काम पर ध्यान दें।

जनरल राउत ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फ़ोरम की ओर से आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान और चीन की सेनाओं से भारत को उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर संयुक्त कार्यवाही का ख़तरा है।

दि इकानामिक टाइम्ज़ के अनुसार जनरल राउत ने कहा कि हमें मालूम है कि पाकिस्तान प्राक्सी युद्ध करने के लिए तैयार होगा लेकिन हमारी उत्तरी सीमा पर कोई ख़तरा बढ़ा तो पाकिस्तान इसका फ़ायदा उठा सकता है और हमें पश्चिमी सीमा पर समस्याएं पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने किसी तरह का मिस एडवेंचर किया तो उसे भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के उच्च सैनिक नेतृत्व की ओर से इस प्रकार के भड़काऊ बयानों से भाजपा-आरएसएस का रवैया स्पष्ट होता है जो ख़तरनाक कट्टरवाद से भरपूर वर्चस्व के इरादे और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पाए जाने वाले पागलपन का मिश्रण हैं और यह नज़रिया भारत की संस्थाओं में भी फैल गया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत चीन तनाव का हवाला देते हुए कहा कि भारत की रक्षा शक्ति दुनिया के सामने शर्मनाक हद तक बेनक़ाब हुए ज़्यादा समय नहीं बीता है जबकि हिंसक बयानों से भारत को बदनामी के अलावा कुछ नहीं मिला है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स