भारत ने चीन से मिली सरहद पर बढ़ाई फ़ौजियों की तादाद, चीन के सामने रखी 8 शर्त
भारत ने चीन से मिली सरहद पर बड़ी तादाद में फ़ौजियों को तैनात किया है।
भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शुक्रवार को इस बात पर ताकीद की कि चीन से मिली सरहद पर फ़ौजियों की तादाद उस वक़्त तक कम नहीं होगी जब तक व्यापक सहमति नहीं बन जाती।
उन्होंने कहा कि देश ने हिमालियाई क्षेत्र में चीन के साथ विवादित सरहद पर फ़ौजियों की तादाद बढ़ा दी है।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जय शंकर ने पिछले अप्रैल से भारत-चीन संबंधों के बारे में गुरूवार को अपने भाषण में, बीजिंग के साथ संबंध बहाल होने के लिए 8 शर्तों का एलान किया है। उन्होंने चीन से पिछली सहमतियों की पूरी तरह पाबंदी करने की मांग की है।
ग़ौरतलब है कि भारत-चीन के बीच सन 2003 से सीमावर्ती मदभेद के बारे में अब तक 25 बार बातचीत हो चुकी है जिसका उम्मीद के मुताबिक़ नतीजा नहीं निकल पाया है।(MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!