पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर राज़ी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के विषय पर ऐसी शर्त कि शायद ही भारत तय्यार हो
पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर राज़ी है, लेकिन उसने साथ ही जम्मू-कश्मीर विवाद को अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के तहत हल करने पर बल दिया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने इस बात की ख़बर दी है। उन्होंने मध्यस्थता का समर्थन करते हुए, उद्देश्यपूर्ण और नतीजा देने वाली बातचीत के लिए भारत से उचित माहौल बनाने की मांग की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि कश्मीर में उनके अनुसार, भारत के ज़ुल्म और न्यायिक दायरे से बाहर हत्याओं का सिलसिला जारी है और भारतीय फ़ौज ने 7 और कश्मीरियों को मार डाला जिसकी पाकिस्तान भर्त्सना करता है और विश्व समुदाय से मांग करता है कि वह कश्मीरियों पर हो रहे ज़ुल्म का नोटिस ले।
उन्होंने कहा कि भारत नियंत्रित कश्मीर में फ़ौजी नाकाबंदी को 600 दिन से ज़्यादा हो गए हैं, कोविड-19 के बावजूद, कश्मीरियों को जेलों में बुरी स्थिति में रखा गया है, इसलिए विश्व समुदाय भारत को मानवाधिकार की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मजबूर करे।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत से बातचीत के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि दो देशों के बीच जंगों के दौरान भी उनके बीच आपस में संपर्क रहते हैं और पाकिस्तान कभी भी भारत से बातचीत में नहीं हिचकिचाया। हम जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तय्यार हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को जम्मू-कश्मीर के मामले को अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के तहत हल करने के लिए सार्थक बातचीत करना होगी और उद्देश्यपूर्ण व नतीजा देने वाली बातचीत के लिए भारत को उचित माहौल बनाना होगा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान-भारत के बीच बातचीत के लिए तीसरे पक्ष की मध्यस्थता सही रहेगी और जब भी बातचीत हुयी तो उसका मुख्य मुद्दा जम्मू-कश्मीर विवाद का हल होगा।
इसी तरह उन्होंने भारत से कोरोना वैक्सीन लेने के बारे में कहा कि पाकिस्तान ने भारत से वैक्सीन लेने के लिए सीधे संपर्क नहीं किया और पाकिस्तान कोवैक्सिन प्रोग्राम के तहत टीके ले रहा है। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!