भारत में ज़ब्त किये गए यूरेनियम पर पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान की सरकार ने भारत में ज़ब्त किये गए सात किलो यूरेनियम पर चिंता जताई है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत में ज़ब्त किये गए सात किलोग्राम यूरेनियम पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस विषय की गहन समीक्षा की जानी चाहिए।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बल देकर कहा गया है कि परमाणु पदार्थ की सुरक्षा के मुद्दे को हर देश की प्राथमिकता में होना चाहिए। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार ने ही इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी से मांग की है कि वह इस विषय की जांच करने के लिए क़दम उठाए।
ज्ञात रहे कि भारतीय संचार माध्यमों ने महाराष्ट्र में यूरेनियम की तस्करी के संबन्ध में दो लोगों को गिरफ़्तार किये जाने की सूचना दी थी। इनके पास 7 किलोग्राम यूरेनियम मिला है जिसकी क़ीमत लगभग 22 करोड़ बताई गई है।
विशेष बात यह है कि यूरेनियम, अत्यधिक विस्फोटक पदार्थ होता है। यह पदार्थ यदि किसी ग़लत हाथ में चला जाए तो फिर लाखों लोगों के जीवन के लिए ख़तरा उत्पन्न हो सकता है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। इन दोनो देशों ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।