आईएई को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए, संवेदनशील मुद्दों पर चुप्पी आश्चर्य में डालने वालीः ईरान
(last modified Thu, 10 Jun 2021 16:37:52 GMT )
Jun १०, २०२१ २२:०७ Asia/Kolkata
  • आईएई को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए, संवेदनशील मुद्दों पर चुप्पी आश्चर्य में डालने वालीः ईरान

राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए।

काज़िम ग़रीबाबादी ने गुरूवार को वियना में निदेशक मंडल की बैठक में कहा कि ज़ायोनी शासन के परमाणु हथियारों की धमकी तथा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान पर आतंकवादी एवं विध्वंसक कार्यवाही के बारे में इस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन की चुप्पी, आईएईए की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती है।

उन्होंने 11 अप्रैल 2021 को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विध्वंसक कार्यवाही, एक मानवीय एवं पर्यावरण आपदा में परिवर्तित हो सकती थी।  उनका कहना था कि इस्राईल और पश्चिमी संचार माध्यमों में इस ओर संकेत किया गया कि इस कायरतापूर्ण कार्यवाही में इस्राईल की भमूिका रहीं है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ग़रीबाबादी ने कहा कि एनपीटी से बाहर रहने के कारण इस्राईल, इस संधि के अन्तर्गत हर प्रकार के दायित्व से मुक्त और एनपीटी से संबन्धित आईएईए के क़ानून के सभी लाभों से लाभान्वित भी हो रहा है।  

ग़रीबाबादी के अनुसार आईएईए के महानिदेशक की हालिया रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में सेफगार्ड से संबन्धित कोई भी विषय मौजूद नहीं है।

ग़रीबाबादी ने कहा कि निराधार दावों के आधार पर ईरान का परमाणु मुद्दा पिछले एक दशक से अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में लटका हुआ है जबकि इस बात का कोई ही प्रमाण मौजूद नहीं है कि ईरान की परमाणु गतिविधियां कभी भी अशांत लक्ष्य की ओर मुड़ी हों।

राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा कि सेफगार्ड के बारे में ईरान सदैव ही अपने वचनों का पालन करता आया है।

टैग्स