आज ईरान की सेना पहले से ज़्यादा ताक़तवर है, अपनी और पड़ोसियों की रक्षा की ताक़त रखती हैः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेनाओं की शक्ति केवल रक्षा के लिए है।
डाक्टर हसन रूहानी ने सोमवार को रक्षा उद्योग की राष्ट्रीय योजनाओं के उद्धाटन समारोह में कहा कि ईरान वह शक्ति है जो क्षेत्र में अपनी और अपने पड़ोसी देशों की रक्षा करता है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना था कि पिछले आठ साल के दौरान ईरान का एयर डिफ़ेंस सिस्टम, पहले से ज़्यादा ताक़तवर और शक्तिशाली रहा है। उनका कहना था कि इस अवधि में एयर डिफ़ेंस सिस्टम और एरो स्पेस के क्षेत्र में आधुनिक हथियार बनाए गये और अतीत की तुलना में देश की मीज़ाइल ताक़त बहुत ज़्यादा बढ़ी है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना था कि पिछले आठ साल की अवधि में नौसेना के लिए आवश्यक युद्धपोतों, पनडुब्बियों और मीज़ाइलों का निर्माण किया गया और नौसेना की शक्ति में वृद्धि की जबकि क्रूज़ मीज़ाइल की मारक क्षमता को 300 से एक हज़ार किलोमीटर तक पहुंचाई। उनका कहना था कि आज हमारे पास एक मज़बूत सशस्त्र सेना है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कौसर युद्धक विमान और हवाई जहाज़ के इंजनों के निर्माण और इसी प्रकार एरोस्पेस के क्षेत्र में अन्य उपलब्धियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि आज ईरान की सेना और आईआरजीसी आत्म निर्भर हो गयी है और अपने पैरों पर खड़ी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए