ईरान में वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने पर बल, विदेशी मुद्रा भण्डार का होगा प्रयोग
ईरान के राष्ट्रपति ने देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज़ करने के उद्देश्य से विदेशी मुद्रा भण्डार के प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया है।
हसन रूहानी ने मंगलवार को सरकार की आर्थिक समन्वय समिति की बैठक में इस बात पर बल दिया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए विदेशी मुद्रा के भण्डार का प्रयोग किया जाए।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि कोरोना महामारी के आर्थिक दुष्प्रभावों के कारण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं विशेषकर मूलभूत वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि देश को हर नागरिक को वैक्सीन लगाने के लिए विदेशी मुद्रा भण्डार के प्रयोग की आवश्यकता है।
हसन रूहानी ने कहा कि उनकी सरकार ने यथार्थवाली अनुमानों के हिसाब से यह ज़रूरी समझा है कि कोरोना और आर्थिक युद्ध जैसी जटिल समस्याओं के बावजूद वह इस बात की अनुमति नहीं देगी कि आगामी सरकार को मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं को उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि विदेशों मे ग़ैर क़ानूनी ढंग से सीज़ किये गए ईरानी पैसों को आज़ाद करवाकर आर्थिक युद्ध के मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र के कड़े प्रतिरोध को सफल बनाते हुए प्रतिबंधों की अनुपियोगिता को सिद्ध किया जा सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए