नेटो प्रमुख ने इस्राईल को ख़ुश करने के लिए सच्चाई को किया नज़रअंदाज़, ईरान पर लगाया इल्ज़ाम, तेहरान ने की कड़े शब्दों में निंदा
(last modified Tue, 13 Jul 2021 02:10:00 GMT )
Jul १३, २०२१ ०७:४० Asia/Kolkata
  • इस्राईली विदेश मंत्री लपीद (बाएं) नेटी प्रमुख स्टोलटेनबर्ग (दाएं)
    इस्राईली विदेश मंत्री लपीद (बाएं) नेटी प्रमुख स्टोलटेनबर्ग (दाएं)

ब्रसल्ज़ में ईरानी दूतावास ने, नेटो प्रमुख येल्स स्टोलटेनबर्ग द्वारा ईरान पर लगाए गए इल्ज़ाम की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ब्रसल्ज़ में ईरानी दूतावास ने नेटी प्रमुख येल्स स्टोलटेनबर्ग के बयान की निंदा में एक बयान जारी किया। इस बयान में ईरान ने कहा हैः ऐसे शासन के प्रतिनिधि के साथ खड़े होने से नेटो प्रमुख की ज़रा भी प्रतिष्ठा नहीं बढ़ेगी।

ग़ौरतलब है कि नेटो प्रमुख येल्स स्टोलटेनबर्ग ने सोमवार को ब्रसल्ज़ में ज़ायोनी विदेश मंत्री यइर लपीद के साथ मुलाक़ात में ईरान पर एनपीटी और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 पर अमल न करने का इल्ज़ाम लगाया। वह भी ऐसे शासन के प्रतिनिधि के सामने जिसने न सिर्फ़ यह कि एनपीटी पर दस्तख़त नहीं किए, बल्कि पश्चिम एशिया में अकेला ऐसा शासन है जिसके पास क़रीब 300 परमाणु बम हैं, जो पूरी दुनिया को तबाह करने के लिए काफ़ी है।

ईरानी दूतावास ने इस बयान में येल्स स्टोलटेनबर्ग के बयान को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा है कि ईरान एनपीटी और जैविक हथियारों पर रोक लगाने वाले कन्वेन्शन पर प्रतिबद्ध देश है और पूरी तरह उसे लागू किए हुए है।

ब्रसल्ज़ में ईरानी दूतावास ने बल दिया कि नेटो प्रमुख का ऐसे शासन के प्रतिनिधि के साथ खड़ा होना इतना हास्यास्पद है जिसे बयान नहीं किया जा सकता। ऐसा शासन जो अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और मानवाधिकार का उल्लंघन करता है और परमाणु अप्रसार के उपायों का मज़ाक उड़ाता है।

नेटो प्रमुख ने ऐसी हालत में ईरान के ख़िलाफ़ निराधार इल्ज़ाम लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए बारंबार इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि ईरान ने जेसीपीओए का पालन किया है और उसकी परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण हैं। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स