हम यूरेनियम को 90 फ़ीसदी तक एनरिच कर सकते हैंः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i101496-हम_यूरेनियम_को_90_फ़ीसदी_तक_एनरिच_कर_सकते_हैंः_ईरान
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारा परमाणु उद्योग पूरी शक्ति से बाक़ी रहा है और इन हालिया महीनों में यह अधिक खुल कर सामने आया है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jul १४, २०२१ १३:४४ Asia/Kolkata
  • हम यूरेनियम को 90 फ़ीसदी तक एनरिच कर सकते हैंः ईरान

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारा परमाणु उद्योग पूरी शक्ति से बाक़ी रहा है और इन हालिया महीनों में यह अधिक खुल कर सामने आया है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने मंत्रीमंडल की बैठक में कहा कि इस्राईल व सऊदी अरब की सरकारें, अमरीका के चरमपंथी और क्रांति विरोधी तत्व शुरू से ही परमाणु समझौते के विरोधी थे और वे हमेशा इसमें रोड़े अटकाना चाहते थे और उन लोगों को एक मूर्ख व्यक्ति मिल गया जिसे उन्होंने काफ़ी चढ़ाया और कहा कि अगर तुम परमाणु समझौते से निकल जाओ तो यह समझौता नहीं बचेगा। यानी उन्होंने ट्रम्प को यह समझा दिया कि अगर तुम 24 घंटे संयम से काम लो तो अगले ही दिन ईरान परमाणु समझौते से निकल जाएगा और फिर पूरी दुनिया कहेगी कि ईरान परमाणु समझौते से निकल गया और सारी ज़िम्मेदारी उस पर आ जाएगी। राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह अंदाज़ा ग़लत निकला और वे अपना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सके। उनका अस्ल लक्ष्य यह था कि वे ईरान की व्यवस्था को तोड़ दें और उसकी अर्थव्यवस्था को गिरा दें लेकिन वे ऐसा न कर सके।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि परमाणु समझौते में ईरान का परमाणु उद्योग पूरी ताक़त से बाक़ी रहा और उसने दिखा दिया कि ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था कितनी ताक़त से 20 प्रतिशत और 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम तैयार कर सकती है बल्कि अगर हम किसी दिन अपने रिएक्टर्ज़ में 90 फ़ीसदी एनरिच्ड यूरेनियम भी तैयार करना चाहें तो उसमें हमें कोई मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण राह में हम हर काम कर सकते हैं और यह वह ताक़त है जो ईरान दिखा सकता है। डाॅक्टर रूहानी ने कहा कि वे सोच भी नहीं सकते थे कि फ़ोर्दू प्लांट किसी दिन दोबारा खुल जाएगा और 100 सेंट्रीफ़्यूज मशीनों के साथ तेज़ी से आगे बढ़ने लगेगा। उन्होंने कहा कि यह सब ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध की छाया में संभव हुआ क्योंकि वार्ता को एक सहारे की ज़रूरत होती है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए