ज़रीफ़ की बाइडन को नसीहत, ईरान को विकास से रोकने के सपने न देखें
ईरानी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत देते हुए कहा कि, आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि, प्रतिबंध ईरान के विकास को रोकने में नाकाम रहे हैं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने परमाणु समझौते जेसीपीओए की छठी वर्षगांठ पर सोशल मीडिया पर अपने पेज पर लिखा है कि 6 साल पहले इसी दिन, संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने युद्ध का सहारा लिए बिना सुरक्षा परिषद के अध्याय 7 के एक मुद्दे को हल किया था। उन्होंने आगे लिखा कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह बात अच्छी तरह समझ ली थी कि उनकी कमर तोड़ देने पाबंदियां न तो ईरान को और न ही ईरानी सेंट्रीफ्यूज मशीनों को तोड़ सकती हैं।
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और सोचा कि अधिक दबाव की नीति अपना कर वे कुछ कर पाएंगे लेकिन उनकी आशा भी निराशा में बदल गई। ज़रीफ़ ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति को नसीहत दी कि जो बाइडन को चाहिए कि पिछले सभी आंकड़ों को ध्यान से देखें। ईरानी विदेश मंत्री ने अपने सोशल मीडिया संदेश में फोटो भी शेयर किया है जो अमेरिकी प्रतिबंधों और ईरान के विकास के सभी आंकड़ों को बयान करता है। जिससे साबित होता है कि ईरान लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है और उसकी प्रगति के रास्ते में रोड़े अटकाने वालों के हाथ हर दिन निराशा ही लग रही है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए