इराक़ में हुए भीषण धमाके पर ईरानी विदेश मंत्री ने जताया दुख, दाइश को ज़िन्दा रखना चाहता है अमेरिका!
ईरान के विदेश मंत्री ने बग़दाद के सद्र सिटी में हुए आतंकी धमाके पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इराक़ी जनता और सरकार के प्रति सहानुभूति जताई है।
समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार देर रात इराक़ी विदेश मंत्री फ़वाद हुसैन के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता के ज़रिए बग़दाद के सद्र सिटी में हुए आतंकी धमाके में हुए जानी नुक़सान पर ईरानी जनता और सरकार की ओर से इराक़ी जनता और सरकार के साथ संवेदना जताते हुए द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर भी चर्चा की। ईरानी विदेश मंत्री ने ईदुल अज़हा के शुभ अवसर पर इराक़ी विदेश मंत्री फ़वाद हुसैन को मुबारकबाद भी पेश किया।
उल्लेखनीय है कि, सोमवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद के पूर्व में स्थित सद्र सिटी के अलवहीलात बाज़ार में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश द्वारा एक भाषण बम धमाका किया गया था। दाइश की इस आतंकी कार्यवाही में कम से कम 30 लोग हताहत और 60 अन्य घायल हो गए थे। ग़ौरलतब है कि, इराक़ में दाइश को मिली हार के बावजूद इस आतंकी गुट के कुछ तत्व इस देश के विभिन्न इलाक़ों में छिपे हुए हैं जो समय-समय पर इस तरह की आतंकी कार्यवाहियों को अंजाम देते रहते हैं। वहीं इन आतंकियों का सफ़ाया कर रहे स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी पर अमेरिका आए दिन हमला करके दाइश का इराक़ से पूरी तरह साफाया होने के रास्ते में रुकावट बना हुआ है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए