रईसी आज लेंगे ईरान के आठवें राष्ट्रपति पद की शपथ, तैयारियां ज़ोरों पर, विदेशी महमानों के आने का सिलसिला जारी+ फ़ोटो
(last modified Thu, 05 Aug 2021 04:25:50 GMT )
Aug ०५, २०२१ ०९:५५ Asia/Kolkata
  • रईसी आज लेंगे ईरान के आठवें राष्ट्रपति पद की शपथ, तैयारियां ज़ोरों पर, विदेशी महमानों के आने का सिलसिला जारी+ फ़ोटो

इस्लामी गणतंत्र ईरान के आठवें राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को तेहरान के समय के अनुसार शाम को 5 बजे देश की संसद (मजलिसे शूराए इस्लामी) में आयोजित होगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के निदेशक मंडल के प्रवक्ता सैयद निज़ामुद्दीन मूसवी ने सैयद इब्राहीम रईसी के शपथ ग्रहण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि यह शपथ ग्रहण तेहरान के समय के अनुसार शाम पांच बजे गुरुवार को मजलिसे शूराए इस्लामी में आयोजित होगा। सैयद निज़ामुद्दीन मूसवी ने बताया कि इस शपथ ग्रहण से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उनके अनुसार ईरान के आठवें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के 73 देशों के 115 अधिकारी भाग ले रहे हैं। शपथ ग्रहण में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों का तेहरान पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स