मेजर जनरल फ़िरोज़ाबादी के निधन पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का शोक संदेश
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने मेजर जनरल सैयद हसन फ़िरोज़ाबादी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक शोक संदेश दिया है।
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने शुक्रवार को मेजर जनरल सैयद हसन फ़िरोज़ाबादी के निधन पर अपने शोक संदेश में कहा है कि मूल्यवान संघर्षशील जीवन, मशहद में छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी गतिविधियां, इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद के वर्षों तक विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक्ता के साथ गतिविधियां और देश के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सर्वोच्च नेता के शोक संदेश में आया है कि मेरे इस संघर्षशील और परोपकारी भाई का आध्यात्मिक भंडार उनके द्वारा की गई देश और जनता की सेवा है।
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने मेजर जनरल सैयद हसन फ़िरोज़ाबादी के निधन पर दिए अपने शोक संदेश में कहा कि विश्वास और क्रांतिकारी कार्यों का पालन करने में समर्पण, धार्मिकता, सच्चाई और स्थिरता की भावना यह वह विशेषताएं हैं जो हमेशा मेरे प्यारे भाई के साथ जुड़ी रहती थीं। सर्वोच्च नेता के अपने संदेश में कहा है कि ईश्वर की कृपा से यह सभी उत्कृष्ट विशेषताएं उनके लिए दया और दिव्य आनंद का स्रोत बनेंगी। मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से उनके लिए क्षमा और उनके परिवार के लिए शांति और धैर्य की प्रार्थना करता हूं। ग़ौरतलब है कि स्वंय सेवी सेना बसीज में ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सैन्य सलाहकार मेजर जनरल सैयद हसन फिरोज़ाबादी कुछ समय से बीमार थे और 70 वर्ष की उम्र में शुक्रवार 3 सितंबर को उनका निधन हो गया। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए