ईरान ने आईएईए के सदस्यों को दी वार्निग, मामले को राजनैतिक रंग न दें
(last modified Wed, 08 Sep 2021 08:24:10 GMT )
Sep ०८, २०२१ १३:५४ Asia/Kolkata
  • ईरान ने आईएईए के सदस्यों को दी वार्निग, मामले को राजनैतिक रंग न दें

विएना में ईरान के स्थाई राजदूत ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के डायरेक्टर जनरल की सेफ़गार्ड और परमाणु समझौते जेसीपीओए के बारे में रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था अपनी पेशावराना ज़िम्मेदारियों को अंजाम दे और दूसरों के दबाव में आकर बात को राजनैतिक रंग न दे।

काज़िम ग़रीबाबादी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संवर्धित यूरेनियम मेटल की पैदावार और विभिन्न स्तर पर यूरेनियम के संवर्धन सहित ईरान की सारी परमाणु गतिविधियां, एनपीटी के अंतर्गत ईरान के परमाणु अधिकारों के दायरे में, पूरी तरह सेफ़गार्ड के अनुसार अंजाम पा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब परमाणु समझौते के अन्य पक्षों ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध हटाने के अपने वादों पर अमल नहीं किया और अमरीका के एकपक्षीय रूप से ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध जारी हैं, तो किसी को यह हक़ हासिल नहीं है कि वह ईरान से इस समझौते के अंतर्गत इस गतिविधियों को रोकने की मांग करे।

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत ने आईएईए के डायरेक्टर जनरल की ओर से रिपोर्ट में सेफ़गार्ड की परिधि से बाहर के डेटा के अंकित होने के विषय पर चर्चा करने की आलोचना करते हुएक हा कि इस काम के लिए केवल तीन महीने का समझौता हुआ था जिसका आधार पूरी तरह राजनैतिक था, यह ऐसा विषय है जिससे आईएईए को न तो कोई अधिकार हासिल होता है और न ही ईरान पर कोई ज़िम्मेदारी लागू होती है।  

काज़िम ग़रीबाबादी ने कहा कि ईरान और आईएईएस के बीच केवल चार विषय हैं जिनका संबंध दस दश्क पहले से है और इस संबंध में ईरान ने आईएईए के साथ सकरात्मक और उचित रवैया अपनाया है जिसके पीछे इस संस्था के कुछ सदस्यों की ओर से उस पर पड़ने वाला दबाव है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स