दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद ख़तरे का ईरान देगा जवाब
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के उप समन्वयक ने कहा है कि दुनिया के किसी भी कोने में हमारे ख़िलाफ़ ख़तरा होगा हम उसका जवाब देंगे।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के उप समन्वयक एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने नौसेना की रणनीतिक प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि लाल सागर और बाबुल मंदब स्ट्रेट में हमारी उपस्थिति के बाद से, हमने 5,000 ईरान के कार्गो जहाज़ों को एस्कॉर्ट किया और उनको उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया है। एडमिरल सय्यारी ने बताया कि इस दौरान 255 झड़पें भी हुईं। दो अपहृत हुए दो ईरानी और चीनी जहाज़ों को समुद्री लुटेरों से आज़ाद भी कराया। उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न देशों के 25 अन्य कार्गो जहाज़ों को भी बचाया है।
एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने बताया कि लाल सागर में 77वां स्क्वाड्रन मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के नौसैनिक बेड़ो में से एक 75वें स्क्वाड्रन ने हाल ही में 45 हज़ार किलोमीटर की यात्रा की है। 75वां स्क्वाड्रन 10 समुद्रों, 8 खाड़ियों और 3 स्ट्रेटों से होता हुआ बिना रुके 55 देशों से गुज़रा है। एडमिरल सय्यारी ने कहा कि 75वें स्क्वाड्रन के रास्ते में आने वाले बहुत से देशों को विश्व शक्तियों ने डराया धमकाया भी था। उन्होंने कहा कि विश्व की कथित शक्तियों ने 75वें स्क्वाड्रन के रास्ते में आने वाले देशों से कहा था कि अगर ईरानी बेड़े ने रुकने की इजाज़त मांगी तो उसे इस बात की इजाज़त न दी जाए, हालांकि ईरानी बेड़े ने किसी भी देश से लंगर डालने की इजाज़त ही नहीं मांगी क्योंकि उसकी योजना में ही कहीं भी रुकना नहीं था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए