Oct ०४, २०२१ १६:१२ Asia/Kolkata
  • आर्मीनिया के विदेशमंत्री तेहरान पहुंचे

आर्मीनिया के विदेशमंत्री ईरानी अधिकारियों से भेंटवार्ता के उद्देश्य से तेहरान पहुंचे हैं।

आर्मीनिया के विदेशमंत्री आरारात मिर्ज़ोइयान अपने दो दिवसीय तेहरान प्रवास के दौरान अपने ईरानी समकक्ष से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परिस्पर रूचि के विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान करेंगे।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा है कि आर्मीनिया के विदेशमंत्री की तेहरान यात्रा का कार्यक्रम पहले से था। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज़रबाइजान गणराज्य को तीसरे पक्ष को ईरान के खिलाफ सीमाओं के दुरुपयोग की अनुमति नहीं देनी चाहिये।

उन्होंने ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के मध्य उत्पन्न हुए मतभेदों के बारे में भी कहा कि दोनों देशों के संबंध हमेशा बेहतरी और प्रगति की अग्रसर रहे हैं और पिछले कुछ महीनों के दौरान युद्ध में और उसके बाद ईरान ने अपनी सिद्धांतिक नीति पर अमल किया है और आज़रबाइजान गणराज्य में अपने भाइयों की सहायता में किसी प्रकार के संकोच से काम नहीं लिया है और उसने बाकू में अपने दोस्तों से आरंभ में ही कह दिया कि हम न केवल आज़रबाइजान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं बल्कि हमने उसकी रक्षा के लिए सहायता की और ईरानी चालकों के साथ व्यवहार को मित्रतापूर्ण और अच्छे पड़ोस के खिलाफ समझते हैं।

सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि बाकू को अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिये और द्विपक्षीय संबंध अच्छी दिशा में अग्रसर हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स