Oct ०४, २०२१ १९:१६ Asia/Kolkata
  • नया संकट बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्षेत्रीय संकट का समाधान विदेशी हस्क्षेप के बिना होना चाहियेः ईरान

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि काकेशिया के क्षेत्र में ज़ायोनियों की उपस्थिति हमारी चिंता है और नया संकट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने तेहरान में अपने आर्मीनियन समकक्ष के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में दोनों देशों के विदेशमंत्रियों के मध्य होने वाली वार्ता को रचनात्मक बताया और कहा कि ईरान और आर्मीनिया के संबंध मज़बूत और प्रगाढ़ हो रहे हैं और केवल 20 दिनों के अंदर आर्मीनिया के विदेशमंत्री से दोशंबे, न्यूयार्क और तेहरान में तीन बार भेंट हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अभी जल्दी ही ईरानी राष्ट्रपति और आर्मीनियन सरकार के प्रमुख के मध्य बैठक हुई थी जिसमें कुछ बातों पर सहमति हुई थी और हम तेहरान में उसका रोड मैप तैयार के प्रति कटिबद्ध हुए। विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि आज हमने सहमति की है कि राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में अच्छे संबंधों के अलावा पर्यटन आदि के क्षेत्रों में भी संबंधों को जारी रखें और आर्मीनिया के ट्रांज़िट मार्ग से व्यापार और दूसरे विषय दृष्टिगत हैं।

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताहों में दोनों देशों के संबंधों में समस्त क्षेत्रों में अधिक बेहतरी देखने को मिलेगी। विदेशमंत्री ने कहा कि काकेशिया में हमारे क्षेत्र को संकट का सामना है और इस क्षेत्र के कुछ भागों में ज़ायोनियों की उपस्थिति हमारी गम्भीर चिंता है और हम बुलंद आवाज़ से एलान करते हैं कि इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि कुछ विदेशी हमारे पड़ोसियों विशेषकर आर्मीनिया के साथ संबंधों को खराब करें।

विदेशमंत्री ने इसी प्रकार कहा कि क्षेत्रीय संकट और कोरोना से निकट मुक्ति मिलने को दृष्टि में रखते हुए कहना चाहिये कि हम नये संकट को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम सब इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि क्षेत्रीय संकट का समाधान विदेशियों के हस्तक्षेप के बिना होना चाहिये।

आर्मीनिया के विदेशमंत्री ने भी इस संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में तेहरान के दृष्टिकोणों के कारण ईरान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मित्रतापूर्ण वातावरण में जो वार्ता हुई उसके दृष्टिगत अच्छा भविष्य हमारी प्रतीक्षा में है। उन्होंने कहा कि ईरान के साथ हमारे संबंधों और दोस्ती का इतिहास सदियों पुराना है और दोनों पक्ष संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुए हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स