ईरान पर पाबंदियां लगाकर ख़ुद ऊर्जा संकट में फंसे यूरोप और अमरीका को ईरान के तेल मंत्री की नसीहत, पाबंदियां हटाइए वरना दुनिया में जारी रहेगा ऊर्जा का संकट
ईरान के तेल मंत्री जवाद औजी ने यूरोप और अमरीका को नसीहत की है कि अगर दुनिया को ऊर्जा संकट से निकालना है तो ईरान पर लगे प्रतिबंध समाप्त करें।
औजी ने कहा कि ईरान दुनिया को ऊर्जा संकट से बाहर निकालने में तत्काल मदद कर सकता है और यूरोप व अमरीका के नीति निर्धारकों को मेरी नसीहत यह है कि ईरान पर लगी पाबंदियां फ़ौरन ख़त्म करें ताकि दुनिया का ऊर्जा संकट दूर हो सके।
औजी ने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के तेल व ऊर्जा मंत्रियों की 21वीं बैठक की समाप्ति पर कहा कि ओपेक प्लस के सदस्य देशों ने बैठक में तेल का उत्पादन नवम्बर महीने के लिए रोज़ाना चार लाख बैरल बढ़ाने का फ़ैसला किया है।
औजी ने इसके साथ ही दुनिया में ऊर्जा संकट का हवाला देते हुए कहा कि हमें मालूम है कि बहुत से यूरोपीय देशों में यहां तक कि ख़ुद अमरीका में लोग ईंधन को लेकर गहरी चिंता में हैं और यूरोप में गैस का भंडार कम हो जाने की वजह से कई बार गैस की क़ीमत बढ़ानी पड़ी है।
औजी ने कहा कि इन देशों की जनता ऐसे हालात में इन कठिनाइयों का सामना कर रही है कि जब इन देशों की सरकारों ने कई साल से हमारे कच्चे तेल के निर्यात पर ग़ैर क़ानूनी पाबंदी लगा रखी है।
औजी ने कहा कि हालात से साफ़ ज़ाहिर है कि इन ग़लत नीतियों का नुक़सान केवल ईरान को नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों की जनता को भी पहुंचेगा।
ईरान के तेल मंत्री ने कहा कि अमरीका और यूरोप की सरकारों को वर्तमान हालात और ब्रिटेन के ईंधन संकट से पाठ लेने की ज़रूरत है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए