उप विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण पाकिस्तान दौरा, अहम मुद्दों पर की चर्चा
(last modified Wed, 06 Oct 2021 08:36:58 GMT )
Oct ०६, २०२१ १४:०६ Asia/Kolkata
  • उप विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण पाकिस्तान दौरा, अहम मुद्दों पर की चर्चा

ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा है कि क्षेत्रीय शांति के लिए परस्पर सहयोग, आर्थिक संबंधों को विस्तृत करना तथा व्यापार में मौजूद रुकावटों को दूर करना उनके पाकिस्तान दौरे के महत्वपूर्ण विषयों में शामिल हैं।

ईरान के उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी कनी ने जो पाकिस्तान के दौरे पर हैं, पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेंटवार्ता की।

इस मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में विचार विमर्श किया गया। दोनों देशों के अधिकारियों ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परस्पर सहयोग को और अधिक विस्तृत करने पर सहमति जताई। दोनों देशों के मंत्रियों ने विदेशमंत्रियों के स्तर पर अगली वार्ता तेहरान में आयोजित करने पर भी सहमति जताई।

ईरान के उप विदेशमंत्री ने इर्ना से बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में पड़ोसियों के साथ परस्पर संबंध, एक रणनैतिक दृष्टिकोण है जो दोनों देशों के परस्पर हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। (AK)

 

 

टैग्स