सालेही और यूकिया अमानो के बीच भेंट
(last modified Thu, 05 May 2016 13:55:18 GMT )
May ०५, २०१६ १९:२५ Asia/Kolkata
  • सालेही और यूकिया अमानो के बीच भेंट

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख अली अकबर सालेही और अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो ने भेंटवार्ता की है।

वियेना में होने वाली इस भेंटवार्ता में अली अकबर सालेही ने जेसीपीओए के लागू होने के बाद के आरंंभिक तीन महीनों में इस संबन्ध में की जाने वाली कार्यवाहियों की समीक्षा की।

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने इस भेंटवार्ता में आईएईए के प्रमुख की रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आईएईए को चाहिए कि वह केवल जेसीपीओए के आधार पर ही अपना दृष्टिकोण व्यक्त कर ने कि दूसरों की कही बातों पर।

अली अकबर सालेही ने कहा कि बरजाम से संबन्धित बातें बहुत ही स्पष्ट हैं अतः इस बारे में अलग से व्याख्या की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस भेंट में यूकिया अमानो ने ईरान और आईएईए के बीच जारी वार्ता को बहुत महत्वपूर्ण बताया।

इस भेंटवार्ता के बाद आईएईए के महानिदेशक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान और एजेन्सी के संबन्ध अच्छे हैं।

टैग्स