ईरानी सेना प्रमुख का पाकिस्तान दौरा, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
ईरान और पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों ने इस्लामाबाद में एक दूसरे से मुलाक़ात की।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से मुलाक़ात की और परस्पर रुचि के विषयों पर विचार विमर्श किया।
जनरल क़मर जावेद बाजवा की ओर से जनरल मुहम्मद बाक़िरी के आधिकारिक स्वागत के बाद दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता आधिकारिक रूप से शुरु हुई।
ईरान और पाकिस्तान की सशस्त्र सेना के प्रमुखों के बीच होने वाली इस मुलाक़ात में द्विपक्षीय सहयोग, रक्षा संबंधों, क्षेत्र की ताज़ा स्थिति और विशेषकर अफ़ग़ानिस्तान के हालात का जाएज़ा लिया गया।
इस मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने ईरान और पाकिस्तान के बीच सैन्य, सुरक्षा और सीमा सहयोग की वर्तमान स्थिति को संतोषजनक क़रार देते हुए इन मामलो को और भी आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख जनरल मुहम्मद बाक़िरी, एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार की रात इस्लामाबाद पहुंचे जहां पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पाकिस्तान में तैनात ईरानी राजदूत और ईरान के मिलेट्री अटैची भी मौजूद थे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए