आर्मी चीफ़ की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात, सीमा और अफ़ग़ानिस्तान सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
ईरान के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ सिविल और सैन्य अधिकारियों से मुलाक़ातें कीं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के कार्यालय से जारी होने वाले बयान के अनुसार इमरान ख़ान ने ईरानी चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ का स्वागत किया और ईरानी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को अच्छा क़रार दिया।
बयान में कहा गया है कि इमरान ख़ान ने ईरान और पाकिस्तान के बीच संबंधों के बारे में भी विचार विमर्श किया और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेन के दौरान दोशंबे में हुई मुलाक़ात का उल्लेख किया जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक विस्तृत करने पर सहमति हुई थी।
उन्होंने व्यापारिक संबंधों सहित आर्थिक और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग के लिए पाकिस्तान के संकल्प को दोहराया। इमरान ख़ान ने ईरान-पाकिस्तान सीमा को शांति और दोस्ती की सीमा क़रार दिया और दोनों ओर सुरक्षा में वृद्धि को भी उजागर किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान के अनुसार इस अवसर पर उन्होंने बार्डर पर मौजूद बाज़ारों की स्थापना के समझौते को याद दिलाया और कहा कि इन बाज़ारों के सक्रिय होने से क्षेत्र की जनता को सुविधाएं मिलेंगी।
अफ़ग़ानिस्तान के हवाले से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के दृष्टिकोण को दोहराया कि अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसियों की हैसियत से पाकिस्तान और ईरान का वहां की शांति और स्थिरता से सीधा संबंध है और पाकिस्तान शांत अफ़ग़ानिस्तान का इच्छुक है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बल दिया कि विश्व समुदाय को आर्थिक दृष्टि से विफल होने से बचाने के लिए सकरात्मक ढंग से वार्ता करनी चाहिए और मानवीय आधारों पर तुरंत मदद करनी चाहिए।
उनका कहना था कि ईरान और पाकिस्तान पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी 6 देशों के बीच बनने वाले गठबंधन सहित निकट संपर्क जारी रखेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए