सीरिया के प्रतिरोध में असद की भूमिका निर्णायक रहीः विलायती
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि सीरिया के प्रतिरोध में इस देश के राष्ट्रपति की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है।
अली अकबर वेलायती ने बुधवार को तेहरान में सीरिया के विज्ञान एवं तकनीक मंत्री बस्साम इब्राहीम के साथ भेंट में कहा कि प्रतिरोधकर्ता देशों में सीरिया को विशेष महत्व प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सीरिया ने 10 वर्षों तक शत्रु के मुक़ाबले में डटकर प्रतिरोध किया।
विलायती ने कहा कि अमरीका का समर्थन करने वाले कुछ देशों ने वचन दिया था कि अगर सीरिया, प्रतिरोध करना छोड़ दे तो वे इस देश की सहायता करेंगे। इसके बावजूद सीरिया ने इनकी बात न मानकर कड़ा प्रतिरोध किया।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने ईरान और सीरिया के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर बल दिया। इस भेंटवार्ता में सीरिया के मंत्री ने बताया कि सीरिया की जनता ईरानी राष्ट्र के प्रति विशेष लगाव रखती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!