आईएईए ख़ुद को तकनीकी सहयोग के दायरे तक सीमित रखे, वियेना वार्ता के समय कुछ देश अंदाज़े की ग़लती कर रहे हैं, ईरानी विदेश मंत्रालय
(last modified Mon, 22 Nov 2021 13:32:44 GMT )
Nov २२, २०२१ १९:०२ Asia/Kolkata
  • आईएईए ख़ुद को तकनीकी सहयोग के दायरे तक सीमित रखे, वियेना वार्ता के समय कुछ देश अंदाज़े की ग़लती कर रहे हैं, ईरानी विदेश मंत्रालय

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने साप्ताहिक प्रेस कान्फ़्रेन्स में परमाणु मुद्दे सहित महत्वपूर्ण विषयों पर ईरान का पक्ष रखा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक की तेहरान यात्रा के बारे में कहा कि आज रात श्री ग्रोसी तेहरान की यात्रा पर आएंगे, हमारी हमेशा कोशिश रही है कि इस संस्था के साथ ईरान का सहयोग अंतर्राष्ट्रीय निमयों और समझौते के आधार पर अंजाम पाए और आशा है कि यह सफ़र भी सार्थक रहेगा। उन्होंने कहा कि आईएईए को हमने हमेशा यह समझाया कि वह तकनीकी सहयोग के दायरे में सीमित रहे कुछ ख़ास देश आईएईए के नाम पर अगर अपना राजनैतिक एजेंडा चलाना चाहें तो उन्हें इसका मौक़ा न दे।

सईद ख़तीबज़ादे ने अरब लीग में सीरिया की वापसी से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि सीरिया अरब जगत का बड़ा प्लेयर है कुछ देशों ने दबाव डालकर सीरिया को अरब जगत से निकालने की कोशिश की थी मगर पिछले कुछ महीनों के परिवर्तनों को देखते हुए लगता है कि यह देश भी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सीरिया को नज़रअंदाज़ करना संभव नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने परमाणु मुद्दे के बारे में फ़्रांसीसी मीडिया के हालिया रुख़ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वियेना वार्ता का समय क़रीब आने के साथ ही कुछ देश शायद अंदाज़े की ग़लती में पड़ गए हैं, मेरे विचार में बेहतर होगा कि सब वियेना वार्ता पर ध्यान केन्द्रित करें।

सईद ख़तीबज़ादे ने अफ़ग़ानिस्तान के हालात के बारे में बात करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सत्ताधारी टीम की कोशिश होनी चाहिए कि अफ़ग़ान जनता की आरंभिक ज़रूरतें पूरी करे और सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करे, ईरान अफ़ग़ानिस्तान की सत्ताधारी टीम सहित सभी पक्षों से संपर्क रखता है। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की शांति और स्थिरता से क्षेत्र की शांति और स्थिरता जुड़ी हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीकी अधिकारियों के कुछ बयानों के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रम्प की विदाई तो हो गई लेकिन शायद अब भी अमरीका की फ़ेक न्यूज़ की फ़ैक्ट्री बंद नहीं हुई है, अगर वह समझते हैं कि वियेना वार्ता से पहले फ़ेक न्यूज़ से भ्रांति फैला सकते हैं तो इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। अमरीका की मदद बस इस चीज़ से हो सकती है कि वह वर्तमान स्थिति के लिए ख़ुद को दोषी समझे, ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाए और गैरेंटी दे कि आइंदा समझौते का उल्लंघन नहीं करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इमारात को अच्छा पड़ोसी देश बताते हुए कहा कि हालिया महीनों में दोनों देशों का आर्थिक लेनदेन बहुत तेज़ी से बढ़ा है, इससे कूटनयिक स्तर पर बातचीत की ज़रूरत भी बढ़ रही है और इसके लिए तैयारियां जारी हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स