आईएईए महानिदेशक तेहरान में, परमाणु वार्ता से पहले अहम दौरा
(last modified Tue, 23 Nov 2021 04:06:01 GMT )
Nov २३, २०२१ ०९:३६ Asia/Kolkata
  • आईएईए महानिदेशक तेहरान में, परमाणु वार्ता से पहले अहम दौरा

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक राफ़ायल ग्रोसी तेहरान की यात्रा पर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने ग्रोसी और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

आईएईए का प्रतिनिधि मंडल इस यात्रा में ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से अलग अलग मुलाक़ात करेगा।

इन मुलाक़ातों में मुख्य रूप से ईरान और आईएईए के बीच सहयोग के फ़्रेमवर्क के बारे में बात होगी और यह निर्धारित किया जाएगा कि दोनों पक्षों के बीच सहयोग किस दायरे में होगा।

इस दौरे का महत्व इसलिए भी है कि आगामी 29 नवम्बर से वियेना में शुरू होने जा रही परमाणु वार्ता से पहले यह दौरा संपन्न हो रहा है।  

राफ़ायल ग्रोसी मंगलवार की सुबह ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख से मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने तेहरान पहुंचने से पहले एक ट्वीट में आशा जताई कि ईरान के अधिकारियों से मुलाक़ातों में आईएईए ईरान में सत्यापन की प्रक्रिया पुनः शुरू करने में सफल हो सकेगी।

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ग्रोसी की तेहरान यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमेशा यह कोशिश की गई कि ईरान और आईएईए का सहयोग समझौतों और प्रोटोकोल के दायरे में रहे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स