ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में आईएईए की ताज़ा रिपोर्ट, सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है...
संयुक्त राष्ट्र संघ के विएना मुख्यालय में ईरान के प्रतिनिधि कार्यालय के कार्यकारी प्रमुख ने आईएईए की ताज़ा रिपोर्ट को सामान्य की तकनीकी जानकारी के आदान प्रदान का हिस्सा क़रार दिया है।
विएना में पत्रकारों से बात करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में तैनात ईरान के कार्यकारी राजदूत मुहम्मद रज़ा ग़ाएबी का कहना था कि आईएईए की ताज़ा रिपोर्ट सामान्य की एक तकनीकी रिपोर्ट है और उन सूचनाओं पर आधारित है जो ख़ुद ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था को दी हैं।
उन्होंने कहा कि आईएईए व्यवस्थित निगरानी और वेरीफ़िकेशन के बारे में तैयार की गयी रिपोर्ट से सदस्यों को अवगत करती है जो सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
मुहम्मद रज़ा ग़ायबी के अनुसार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने क़ुम प्रांत में स्थित फ़ोर्दू परमाणु प्रतिष्ठान में आईआर-6 सेन्ट्रीफ़्यूज मशीनों में गैस भरकर 20 प्रतिशत शुद्ध हैग्ज़ा फ़्लोराइड यूरेनियम की तैयारी की शुरुआत कर दी है और आईएईए को उक्त साइट के वेरीफ़िकेश्न प्रोसेस में वृद्धि की इजाज़त भी दे दी है।
आईएईए ने बुधवार की रात जारी की जाने वाली एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान, फ़ोर्दू की एटमी साइट में आईआर-6 सेन्ट्रीफ़्यूज मशीनों द्वारा 20 प्रतिशत शुद्ध यूरेनियम तैयार कर रहा है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए