आईएईए के कैमरे लगाए जाने के के बारे में कमालवंदी का महत्वपूर्ण बयान
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने आईएईए के कैमरे लगाए जाने के के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया है।
बेहरूज़ कमालवंदी ने गुरूवार को कहा है कि तकनीकी और सुरक्षा की दृष्टि से विस्तृत जांच के बाद ही अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के कैमरे फिर से करज के "तसा" प्रतिष्ठान में लगाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह तै पाया है कि गहन तकनीकी समीक्षा के पश्चात ईरान को आईएईए की ओर से कैमरा दिया जाएगा।
इसी बीच एजेन्सी के विशेषज्ञ इस कैमरे के बारे में ईरान के विशेषज्ञों के सवालों के जवाब देंगे। इसके बाद समीक्षा के उपरांत आईएईए के कैमरों को फिर से लगाया जा सकेगा।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने बताया कि कैमरों की प्रक्रिया यह रहेगी कि वे फोटो खीचेंगे जो उनकी मेमोरी में बाक़ी रहेंगे। जब मेमोरी भर जाएगी तो उसके कार्ड को निकाल लिया जाएगा। उसके बाद उनको सील करके ईरान तथा परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के हवाले कर दिया जाएगा। दूसरे शब्दों में एजेन्सी इन सूचनाओं तक अपनी पहुंच तुरंत नही बना पाएगी।
कमलावंदी ने बताया कि यह काम, प्रतिबंधों को हटाने तथा ईरान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के उद्देश्य से संसद में पारित किये गए प्रस्ताव के आधार पर है जिसके अनुसार एजेन्सी, सेफगार्ड से बढ़कर निरीक्षण नहीं कर पाएगी।
उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी को जानकारियां दिये जाने के बारे में कहा कि जब सारे प्रतिबंध हटा दिये जाएंगे उसके बाद हम एजेन्सी के हवाले यह जानकारियां कर सकते हैं ताकि वे knowledge of continuity के अन्तर्गत उनको देख सकें।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए