पाकिस्तानी सेना प्रमुख से विदेशमंत्री की अहम मुलाक़ात, आतंकवाद पर मिलकर होगा वार
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक के मौक़े पर ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से मुलाक़ात की और आपसी रुचि के विषयों पर विचार विमर्श किया।
इस मुलाक़ात में विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने दोनों देशों के बीच सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति को उचित बनाते हुए इस क्षेत्र में आपसी सहयोग में वृद्धि की इच्छा व्यक्त की।
विदेशमंत्री ने इस मुलाक़ात में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष को दोनों देशों के बीच सहयोग का विषय क़रार दिया।
उन्होंने इसी के साथ पाकिस्तान को बिजली और गैस की सप्लाई में ईरान की तत्परता का एलान किया।
इस अवसर पर पाकिस्तानी सेना के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ जनरल क़मर जावेद बाजवा ने आतंकवाद को दोनों देशों का संयुक्त दुश्मन क़रार देते हुए दोनों देशों के बीच सुरक्षा से संबंधिकत संयुक्त सीमावर्ती कमेटी को सक्रिय करने पर बल दिया।
जनरल क़मर जावेद बाजवा का कहना था कि दोनों देशों के बीच सहयोग, पड़ोसी और भाईचारे का आधार है। उन्होंने ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों को अपना सलाम भी कहलवाया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए