Dec २७, २०२१ १३:५६ Asia/Kolkata
  • इस्लामाबाद-तेहरान-इस्तांबुल रेलवे कॉरिडोर का संचालन शुरू, पहली ट्रेन ईरान पहुंची

12 साल बाद, एक बार फिर इस्लामाबाद-तेहरान-इस्तांबुल रेलवे कॉरिडोर का संचालन शुरू हो गया है, जिसके बाद पाकिस्तान से चलकर एक मालगाड़ी ईरान में प्रवेश कर गई है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेलवे कंपनी के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक़, इस्लामाबाद-तेहरान-इस्तांबुल रेलवे कॉरिडोर की पहली ट्रेन, रविवार को मीर्जावाह सीमा से होकर ईरान पहुंची, जो राज़ी सीमा से होकर अपने असली गंतव्य इस्तांबुल तक जाएगी।

पाकिस्तान से तुर्की और फिर यूरोप तक निर्यात और आयात की संभावनाओं और क्षमताओं के मद्देनज़र, इस रेलवे कोरिडोर के फिर से व्यवस्थित रूप से संचालन का प्रयास किया गया है, जो दक्षिण एशिया को यूरोप से जोड़ने वाला सबसे छोटा परिवहन मार्ग है।

इस ट्रेन को इको ट्रेन का नाम दिया गया है, जो तीनों देशों के बीच आयात और निर्यात में एक क्रांतिकारी क़दम है।

इस रेलवे नेटवर्क की लम्बाई 6,500 किलोमीटर है। जिसमें से 1990 किलोमीटर पाकिस्तान की सीमा में, 2603 किलोमीटर ईरान की सीमा में और 1950 किलोमीटर तुर्की की सीमा में स्थित है। इससे समुद्री रास्ते से होने वाले व्यापार का समय घटकर आधा ही रह जाएगा। msm

टैग्स