Apr १६, २०२४ १५:५२ Asia/Kolkata
  • SCIMAGO रेटिंग की 2024 की सूचि में तेहरान यूनिवर्सिटी, पश्चिम एशिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में 10वें स्थान पर
    SCIMAGO रेटिंग की 2024 की सूचि में तेहरान यूनिवर्सिटी, पश्चिम एशिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में 10वें स्थान पर

विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में ईरान, ऊचाइयों को छू रहा है।

रिसर्च ग्रुप्स के नेटवर्क SCIMAGO ने जो अकेडमिक इंस्टीट्यूशन्स में काम करता है और साइंटोमेट्रिक, साइंटेफ़िक प्रकाशन और वेब विज़ीबिलिटी के क्षेत्र में विशेषज्ञ स्तर की रिसर्च करता है। इस नेटवर्क की रैंकिंग में रिसर्च, इनोवेशन और सोशल इफ़ेक्ट्स जैसे तीन पहलुओं को मूल्यांकन की अहम बुनियाद बनाया जाता है।

SCIMAGO अलग अलग सब्जेक्ट्स के आधार पर भी इंस्टीट्यूशंस की रेटिंग निर्धारित करता है। सन 2024 की SCIMAGO इंस्टीट्यूशंस रेटिंग के हिसाब से तेहरान यूनिवर्सिटी, पश्चिमी एशिया में कई विषयों के हिसाब से पहले स्थान पर है।

SCIMAGO रेटिंग के हिसाब से तेहरान यूनिवर्सिटी वाणिज्यिक प्रबंधन तथा लेखांकन, वायुमण्डली विज्ञान, आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग, भू-विज्ञान, सिविल तथा संरचनात्मक इन्जीनियरिंग में प्रथम स्थान पर है।  इसके बाद औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग, भूगोल, योजना एवं विकास, अंतरिक्ष और गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, भवन निर्माण और वित्त के क्षेत्रों में वह मध्यपूर्व में दूसरे नंबर पर है।

इसके अलावा तेहरान यूनिवर्सिटी को इसी रैंकिंग में वाणिज्य प्रबंधन तथा लेखांकन और आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में दुनिया की 50 चोटी की यूनिवर्सिटियों में से एक बताया गया है।

 

SCIMAGO ने 2024 के वर्तमान संस्करण में सार्वजनिक, स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा और निजी क्षेत्रों में दुनिया भर के अग्रणी संस्थानों में ईरान के 197 संस्थानों को शामिल किया है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स