ईरान ने किया "ख़ैबर शिकन" मिसाइल का अनावरण, अमरीका की बढ़ी चिंता
ईरान की आईआरजीसी ने दूरमार बैलिस्टिक मिसाइल "ख़ैबर शिकन" का अनावरण किया।
सिपाह न्यूज़ के अनुसार इस्लामी क्रांति की 43वीं सालगिरह के अवसर पर सिपाहे पासदाराने इस्लाम आईआरआईजीसी ने दूरमार बैलिस्टिक मिसाइल "ख़ैबर शिकन" का अनावरण किया।
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख जनरल मुहम्मद बाक़ेरी और आईआरजीसी की एरोस्पेस यूनिट के प्रमुख जनरल अमीर अली हाजी की उपस्थिति में यह अनावरण किया गया।
दूरमार बैलिस्टिक मिसाइल "ख़ैबर शिकन" आईआरजीसी का स्वदेशी निर्मित तीसरी पीढ़ी का मिसाइल है जो स्वयं से विशेष कुछ विशेषताओं का स्वामी है। ईरान का यह मिसाइल, ठोस ईंधन से चलता है जिसे अन्य मिसाइलों की तुलना में छह गुना जल्दी तैयार किया जा सकता है।
ख़ैबर शिकन मिसाइल की एक विशेषता यह है कि वह 1450 किलोमीटर की परिधि में अपने लक्ष्य को बहुत ही तेज़ी से भेद सकता है। स्वदेशी निर्मित आईआरजीसी का यह मिसाइल, सिपाहे पासदारान की अथक प्रयासों का एक छोटा सा उदाहरण है।
इसी बीच अमरीकी जनरल माइकल कोरिला ने कहा कि ईरान की शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और नौसेना की ताक़त ईरान की लगातार बढ़ती शक्ति के मुख्य स्तंभ हैं।
इस अमरीकी कमांडर का कहना है कि ईरान के पास कम दूरी और मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल, इलाक़े में अनेक लक्ष्यों के लिए ख़तरा उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने यह दावा भी किया ज़मीन से हवा में मार करने वाले ईरानी मिसाइल, अंतर्राष्ट्रीय वायुसीमा में अमरीका के जासूसी उपकरणों के लिए बड़ा ख़तरा हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए