अडिग है ईरानी राष्ट्र अपने अधिकारों और राष्ट्रीय हितों के लिएः ख़तीबज़ादे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अधिकारों और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए ईरानी राष्ट्र का संकल्प, डांवाडोल होने वाला नहीं है।
आज शुक्रवार 11 फरवरी 2022 को ईरान की इस्लामी क्रांति की सफतला के अवसर पर पूरे देश में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रैलियां आयोजित की जा रही हैं।
सईद ख़तीबज़ादे ने शुक्रवार 22 बहमन को इस्लामी क्रांति की सफलता की 43वीं वर्षगांठ पर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 43 वर्ष पूर्व ईरानी राष्ट्र ने एक स्वतंत्र देश के लिए जो प्रयास आरंभ किया था वह सफल रहा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लिखा कि इस उपलब्धि की सुरक्षा के लिए ईरानी राष्ट्र ने अबतक बहुत बलिदान दिये हैं। उन्होंने क्रांति की सफलता की 43वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्रभात के दौरान ईरानी राष्ट्र ने उस शासन को गिरा दिया जिसको विदेशी शक्तियों का पूरा समर्थन हासिल था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के नेतृत्व में अंततः इस्लामी क्रांति को सफलता हासिल हुई।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए