ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता की वियना यात्रा
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी बुधवार देर रात ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बीच तकनीकी परामर्श के लिए वियना की यात्रा पर गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी तेहरान और 4+1 देशों के मध्य जारी परमाणु वार्ता के बीच तकनीकी परामर्श के लिए वियना की यात्रा पर गए हैं। कमालवंदी इससे पहले भी वियना गए थे जहां उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी से भेंटवार्ता की थी। इस भेंटवार्ता में “तेसाए करज” परमाणु प्रतिष्ठान में कैमरा लगाए जाने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति हो गई थी।
ईरान प्रेस समाचार एजेंसी के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेश मंत्री अली बाक़ेरी ने भी बीते मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी से मुलाकात की थी। इस मुलाक़ात में भी वियना में ईरान के ख़िलाफ़ ग़ैरक़ानूनी प्रतिबंधों को हटाए जाने के संबंध में जारी वार्ता के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए