पश्चिम पर ही आती है युद्धों और संकटों की ज़िम्मेदारी! शमख़ानी
अली शमख़ानी का कहना है कि विश्व के युद्धों और संकटों की ज़िम्मेदारी पश्चिम पर आती है।
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव ने कहा कि जब पश्चिम, विभिन्न शैलियों से देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है तो फिर युद्धों और संकटों का ज़िम्मेदार भी वही है।
अली शमख़ानी ने यूक्रेन संकट के संदर्भ में कहा कि युद्ध से अधिक घिनावनी कोई चीज़ नहीं है किंतु देखना यह है कि इसका ज़िम्मेदार कौन है?
उन्होंने ट्वीट किया कि शेयर बाज़ारों का गिरना और तेल एवं ऊर्जा की क़ीमतों में वृद्धि ने दर्शा दिया कि यह बातें पश्चिमी हितों को भी गहरा आघात लगाएंगी।
इससे पहले ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान कह चुके हैं कि वर्तमान यूक्रेन संकट की जड़ें, नेटो की उकसावे वाली कार्यवाहियों में निहित हैं। उन्होंने लिखा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
कुछ टीकाकारों का कहना है कि वर्तमान यूक्रेन संकट पश्चिम की देन है क्योंकि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो के प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों का मुक़ाबला करने के लिए नाटो अपने सैनिक नहीं भेजेगा।
नाटो देशों के राजदूतों की आपात बैठक के बाद स्टोल्टनबर्ग ने कहा कि यूक्रेन में नाटो के सैनिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर सैनिक भेजने की हमारी कोई योजना भी नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए