ईरान और आईएईए के बीच बेहतरीन वार्ता, तेहरान ने दिए अहम इशारे...
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक ने तेहरान से लौटने के बाद कहा कि ईरान के साथ वार्ता अच्छी रही।
आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी ने शनिवार को ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी और विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से तेहरान में मुलाक़ात की।
यह यात्रा एसी हालत में अंजाम पायी है कि तेहरान पर लगे प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए ईरान और रूस, चीन, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी पर आधारित गुट 4+1 के सदस्यों के बीच वार्ता जारी है जिसमें सेफ़गार्ड और तेहरान तथा आईएईए के बीच बाक़ी बचे मुद्दों के समाधान के हल पर चर्चा हो रही है और दोनों ही पक्ष मुद्दे को हल करने का प्रयास कर रहे हैं।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने इस मुलाक़ात में कहा कि सेफ़गार्ड का मुद्दा जिस पर वर्षों से बहस और चर्चा होती रही है, हमने भी उस पर पुनर्विचार किया और एक सहमति तक पहुंच गये। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह समस्या अपने पुराने तरीक़े से हल होनी चाहिए और इसमें तनिक भी राजनीति का प्रभाव नहीं होना चाहिए जिससे यह प्रक्रिया प्रभावित हो सके।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए पर पश्चिम और ज़ायोनी शासन का इतना ज़्यादा दबाव है कि उसने कई बार ईरान की अघोषित परमाणु गतिविधियों के बारे में भी दावे कर दिए जिसका ईरान ने बारम्बार खंडन भी किया और आईएईए की विभिन्न रिपोर्टों से उसके दावे का विरोधाभासी होना भी साबित हो गया।
इस्राईल सहित बहुत से पक्ष,आईएईए के गतिविधियों में विघ्न पैदा करने और उसका राजनैतिककरण करने का प्रयास करते रहे हैं। 3 मार्च को इस्राईल के प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेत के कार्यालय से बयान जारी होता है जिसमें कहा गया कि नेफ़्ताली बेनेत ने आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी से उनके तेहरान दौरे से पहले मुलाक़ात की।
बहरहाल ईरान ने हमेशा से कहा है कि वह आईएईए जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था के विदेशी दबाव में काम करने और उसको हथकंडे के रूप में प्रयोग किए जाने का विरोधी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए