Mar १४, २०२२ २०:५४ Asia/Kolkata
  • इराक़ की संप्रभुता का सम्मान करते हैं लेकिन हमला, इस्राईल के जासूसी के ठिकाने पर

ईरान का कहना है कि इराक़ के कुर्दिस्तान में इस्राईल के जासूसी ठिकाने पर हमला, इराक़ की संप्रभुता के विरुद्ध नहीं था।

इराक़ में ईरान के राजदूत ने बताया है कि कुर्दिस्तान में इस्राईल के जासूसी के ठिकाने पर हमला किसी भी स्थति में इराक़ी की संप्रभुता के विरुद्ध नहीं था।

ईरज मस्जिदी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, इराक़ की जनता, सरकार और उसकी संप्रभुता का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि अरबील में हमला, इराक़ की संप्रभुता के उल्लंघन के लिए नहीं बल्कि मोसाद के जासूसी के अड्डे के विरुद्ध प्रतिक्रिया था।

ईरान के राजदूत ने बताया कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में इस्राईलियों का एक ठिकाना है जहां से इस्लामी गणतंत्र ईरान की सुरक्षा के विरुद्ध कार्यवाहियां की जाती हैं।  उनका कहना था कि हम अपनी रक्षा के मामले को अनदेखा नहीं कर सकते।

ईरज मस्जिदी के अनुसार कई बार इराक़ के कुर्दिस्तान के अधिकारियों को बताया जा चुका था किंतु वहां पर स्थित मोसाद का अड्डा, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध कार्यवाहियां करता जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि इराक़ के अरबील में ईरान की आईआरजीसी के मिसाइल हमले के बाद संचार माध्यमों का कहना है कि इराक़ के कुर्दिस्तान में मोसाद की उपस्थिति की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है।

याद रहे कि रविवार को अरबील में मोसाद के ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया गया।  इराक़ के समाचारिक सूत्रों के अनुसार इस हमले में ज़ायोनियों को 9 अधिकारी मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स