ईरान में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6 डिग्री, कोई नुक़सान नहीं
(last modified Thu, 17 Mar 2022 05:29:44 GMT )
Mar १७, २०२२ १०:५९ Asia/Kolkata
  • ईरान में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6 डिग्री, कोई नुक़सान नहीं

ईरान के दक्षिणी प्रांत हुरमुज़गान में गुरूवार की सुबह भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6 डिग्री थी।

गुरूवार की सुबह आने वाले भूकंप के कारण हुरमुज़गान प्रांत के कई क्षेत्रों की बिजली कट गई।

यह भूकंप स्थानी समय के अनुसार भोर के समय 3 बजकर 6 मिनट पर आया था।  भूकंपग्रस्त क्षेत्र के लिए रेड क्रीसेंट की टीम रवाना कर दी गई है।  हुरमुज़गान प्रांत के रेड क्रीसेंट के महाप्रबंधक ने बताया है कि यह टीम संभावित नुक़सान की अभी समीक्षा कर रही है।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक आज आने वाले भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जापान में 7.3 डिग्री का भूकंप आया था जिसके बाद लाखों घरों की बिजली चली गई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स