दुश्मनों को ईरानी कमान्डर की खुली धमकी, पैरों तले कुचल दिए जाएंगे
इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना के कमान्डर एडमिरल शहराम ईरानी का कहना है कि ईरान कभी भी दुश्मनों को तनिक भी शैतानी करने की इजाज़त नहीं देगा और उन्हें पैरों तले रौंद देगा।
उन्होंने स्वतंत्र जल क्षेत्रों में नौसेना के गश्ती दल के रवाना होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जब हम दुनिया की शक्ति के आंकड़ों कत देखते हैं तो हम पाते हैं कि उसको बदलने के लिए कितनी कोशिशें हो रही हैं और सभी लोगों की इसमें भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सारे लोगों की भूमिका होती है लेकिन दुश्मन इसमें ईरान की सुन्दर भूमिका की अनदेखी नहीं कर सकते।
नौसेना के कमान्डर का कहना है कि हम दुश्मनों की शैतानी और उनके षड्यंत्रों का डटकर मुक़ाबला कर रहे हैं और इस्लामी गणतंत्र ईरान के दुश्मनों विशेषकर अमरीका की ओर से शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों और आरोपों का जारी रहना एक हथकंडा बन गया है।
इस संबंध में क्षेत्र में आतंकवादी अमरीकी सेन्ट्रल कमान्ड के कमान्डर केन मैकेन्ज़ी ने कि जिनके सैनिकों की उपस्थिति की वजह से पश्चिमी एशिया का क्षेत्र अशांति का शिकार है, ईरान की मीज़ाइल शक्ति के बारे में पश्चिम की चिंताओं को उजागर करते हुए एक बार फिर तेहरान पर क्षेत्रीय शांति के लिए ख़तरा पैदा करने का आरोप लगाया।
आतंकवादी अमरीकी सेना के कमान्डर जनरल मैकेन्ज़ी ने अपनी ईरानोफ़ोबिया की अपने देश की नीतियों को दोहराते हुए दावा किया है कि तेहरान, क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है। उन्होंने पेन्टागन में एक वर्चुअल प्रेस कांफ़्रेंस में ईरान पर क्षेत्रीय सरकारों को कमज़ोर करने के लिए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया, वह यहीं पर नहीं रुके बल्कि दावा किया कि ईरान के बैलेस्टिक मीज़ाइल यथावत ख़तरा बने हुए हैं।
अमरीका के आतंकवादी सैनिकों के कमान्डर का शत्रुतापूर्ण बयान यह दर्शाता है कि ईरान की दिन प्रतिदिन बढ़ती शक्ति से अमरीका बुरी तरह असहाय नज़र आ रहा है जबकि उनके इस बयान से यह भी पता चलता है कि वाशिंग्टन, तेहरान की मीज़ाइल शक्ति और मीज़ाइलों के बड़े भंडार से बुरी तरह भयभीत है।
बहरहाल ईरान ने बल दिया है कि वह दुश्मनों को शैतानी चाल चलने और उनको षड्यंत्र करने की इजाज़त कदापि नहीं देगा और अगर दुश्मन ने यह इसका साहस किया तो उसे पैरों तले रौंद दिया जाएगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए