Mar २७, २०२२ १५:०० Asia/Kolkata
  • पाबंदियों के दौर में ईरान ने इकानामी के मैदान में लगाई लंबी छलांग, ग़ैर पेट्रोलियम व्यापार के मैदान में मिली  कामयाबी

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने ग़ैर पेट्रोलियम व्यापार के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इसकी मात्रा 100 अरब डालर तक पहुंचा दी है।

उप वित्त मंत्री अली रज़ा मुक़द्देसी ने कहा कि पिछले हिजरी शम्सी साल 1400 में ईरान ने दुनिया के देशों के साथ 162 मिलियन टन सामान का लेनदेन किया और इसके नतीजे में 100 अरब डालर के व्यापार का नया रिकार्ड बनाया है। इस तरह ईरान के ग़ैर पेट्रोलियम विदेशी व्यापार में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ईरान तेल उत्पादक देश है और तेल व गैस के भंडारों से समृद्ध देश की अर्थ व्यवस्था में अगर ग़ैर पेट्रोलियम व्यापार में विस्तार होता है तो इसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है।

उप वित्त मंत्री ने विदेशी व्यापार की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि बीते साल में ईरान ने 48 अरब डालर का सामान दुनिया के देशों को बेचा है जबकि अलग अलग देशों से 52 अरब डालर का सामान ख़रीदा है।

ईरान ने अमरीका की ओर से लगाई गई अत्यंत कठोर पाबंदियों के दौर में यह सफलता हासिल की है।

ईरान के विदेशी व्यापार में जो देश सबसे प्रमुख रहे हैं उनमें इमारात, चीन, तुर्की, जर्मनी, रूस, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान शामिल हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स