ईरान की दो टूक, अपनी रेड लाइनों से पीछे नहीं हटेगा तेहरान
ईरान की संसद में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के उप प्रमुख ने बल दिया है कि ईरान अपनी रेड लाइनों से पीछे नहीं हटेगा और यूरोप को ईरानी राष्ट्र के हितों का ख़याल रखना होगा।
विएना वार्ता का आठवां दौर ईरान के विरुद्ध अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की समाप्ति के हवाले से 8 फ़रवरी को शुरु हुआ था और 11 मार्च को इसमें एक बार फिर अंतराल पैदा हुआ।
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक ज़िम्मेदार देश के रूप में बारम्बार कहा है कि अमरीका, संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है और वाशिंग्टन को प्रतिबंधों की समाप्ति के समझौते की ओर वापस आना चाहिए और अमरीका के लिए ज़रूरी है कि वह अपने वचनों का ख़याल रखे।
ईरान का ख़याल है कि अमरीकी प्रतिबंधों की समाप्ति केवल काग़ज़ पर नहीं होनी चाहिए बल्कि व्यवहार में उसे दिखना ज़रूरी है। ईरानी संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के उप प्रमुख और अब्बास मुक़तदाई ने यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के उपप्रमुख और विएना वार्ता के समन्वयकर्ता एनरीके मोरा के तेहरा दौरे के बारे में कहा कि यूरोपीय पक्ष को इस बात को समझना होगा कि ईरानी राष्ट्र के हितों की रक्षा के संबंध में उनकी लापरवाही ख़ुद उसके नुक़सान में होगी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए