क्या परमाणु समझौते पर मोहर लग चुकी है या जल्द ही लगने की उम्मीद है?
यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता ने कहा है कि विएना वार्ता संवेदनशील चरण में पहुंच गयी है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता नबीला मिस्राली ने कहा कि ईरान के परमाणु समझौते पर अमल के हवाले से विएना वार्ता अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
पिछले दिनों भी यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी जोज़फ़ बोरल ने भी अपने बयान में ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को ख़त्म करने की ओर इशारा करत हुए कहा था कि परमाणु समझौते से निकलकर ट्रम्प प्रशासन ने बड़ी ग़लती की।
इससे पहले इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री सूफ़िया विलियम्ज़ के साथ होने वाली टेलीफ़ोनी बातचीत में विएना वार्ता में होने वाली प्रगति की ओर संकेत करते हुए कहा था कि बाक़ी बचे एक या दो विषय के हल के लिए अमरीका को फ़ैसला करने की ज़रूरत है और उसका अनुसरण यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि द्वारा की जा रही है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक ज़िम्मेदार देश के रूप में बारम्बार कहा है कि अमरीका, संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है और वाशिंग्टन को प्रतिबंधों की समाप्ति के समझौते की ओर वापस आना चाहिए और अमरीका के लिए ज़रूरी है कि वह अपने वचनों का ख़याल रखे।
ईरान का ख़याल है कि अमरीकी प्रतिबंधों की समाप्ति केवल काग़ज़ पर नहीं होनी चाहिए बल्कि व्यवहार में उसे दिखना ज़रूरी है। ईरानी संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के उप प्रमुख और अब्बास मुक़तदाई ने यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के उपप्रमुख और विएना वार्ता के समन्वयकर्ता एनरीके मोरा के तेहरा दौरे के बारे में कहा कि यूरोपीय पक्ष को इस बात को समझना होगा कि ईरानी राष्ट्र के हितों की रक्षा के संबंध में उनकी लापरवाही ख़ुद उसके नुक़सान में होगी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए