इमाम रज़ा (अ) के रौज़े में हुए हमले में घायल एक और धर्मगुरू हुए शहीद
ईरान के पवित्र नगर मशहद में स्थित इमाम रज़ा अलैहसिस्लाम के रौज़े में हुए आतंकवादी हमले में घायल एक अन्य धर्मगुरू भी दो दिन बाद शहीद हो गए।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के पवित्र नगर शहर मशहद में स्थित पैग़म्बरे इस्लाम (स) के पौत्र और शिया मुसलमानों के आठवें इमाम, इमाम अली रज़ा (अ) के रौज़े के “पयाम्बरे आज़म”नामक प्रांगड़ में हुए एक आतंकवादी हमले में अपने दो साथियों के साथ घायल होने वाले धर्मगुरू “दाराई” भी शहीद हो गए हैं। इससे पहले अस्लानी नामक धर्मगुरू शहीद हो गए थे। दाराई को गंभीर ज़ख़्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब न हो सके।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार 5 अप्रैल को पवित्र नगर मशहद में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के पवित्र रौज़े के “पयाम्बरे आज़म” नामक प्रांगड़ में एक आतंकी हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें एक धर्मगुरू मौक़े पर ही शहीद हो गए थे और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था। ग़ौरतलब है कि तीनों धर्मगुरू मशहद में उपनगरीय इलाक़ों में धार्मिक और समाजिक सेवा करने के साथ-साथ कल्याणकारी कार्यक्रम चलाते थे। इमाम रज़ा (अ) के रौज़े में हुए हमले पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए