ईरान ने परमाणु उद्योग में लगाई छलांग, राष्ट्रपति ने नौजवान वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाई
(last modified Sat, 09 Apr 2022 10:53:30 GMT )
Apr ०९, २०२२ १६:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान ने परमाणु उद्योग में लगाई छलांग, राष्ट्रपति ने नौजवान वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाई

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि उनकी सरकार शांतिपूर्ण परमाणु उद्योग में शोध और विकास का समर्थन करती है।

परमाणु तकनीक के राष्ट्रीय दिन के अवसर पर परमाणु टेक्नालाजी विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली एक प्रदर्शन के निरिक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी का कहना था कि परमाणु क्षेत्र में ईरानी युवाओं और वैज्ञानिकों ने जो बड़े काम अंजाम दिए हैं वह गौरवपूर्ण हैं।

राष्ट्रपति ने परमाणु क्षेत्र में देश के विकास को युवा पीढ़ी और वैज्ञानिकों की आत्मनिर्भरता और आंतरिक क्षमताओं पर भरोसे का परिणाम क़रार दिया।

सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि जिस जज़्बे और लगन से परमाणु क्षेत्र ने विकास किया है, ऐसा दूसरे उद्योगों में भी दिखाई देना चाहिए।

उन्होंने परमाणु तकनीक के शांतिपूर्ण प्रयोग को ईरान का मूल अधिकार क़रार देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी और देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास और जेहादी बुनियादों पर काम का माडल हमेशा कामयाब रहा है औरर अन्य क्षेत्रों को इस ओर क़दम बढ़ाना चाहिए।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने यह बात बल देकर कही कि ईरान अपने परमाणु विकास के लिए किसी दूसरे देश की राय और मर्ज़ी की मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि परमाणु टेक्नालाजी के शांतिपूर्ण प्रयोग के बारे में हमारे वैज्ञानिकों के शोध और विकास की गतिविधियों की रफ़्तार अच्छी है और हमारी सरकार इसका समर्थन करती है।

इस अवसर पर ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी और साइंस और टेक्नालाजी के मामले में राष्ट्रपति के सलाहकार सूरना सत्तारी ने परमाणु विज्ञान और टेक्नालाजी के क्षेत्र में देश के विकास के विभिन्न मामलों पर राष्ट्रपति को ब्रिफ़िंग दी।

ईरान में शांतिपूर्ण परमाणु टेक्नालाजी के दिन के मौक़े पर राष्ट्रपति ने 9 नये शांतिपूर्ण परमाणु उत्पादों का अनावरण किया। इस प्रदर्शनी के दौरान ईरान के परमाणु ऊर्जा विभाग ने तीन महत्वपूर्ण योजनाएं शुरु करने की भी घोषणा की जिनमें बिजली की पैदावार में 10 हज़ार मेगावाट बिजली शामिल करने और परमाणु बिजली घरों को स्वदेशी टेक्नालाजी में ढालने की योजना भी शामिल है।  (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स