अफ़ग़ानिस्तान में दाइश और फ़िलिस्तीन में इस्राईली आतंकी मस्जिदों में नमाज़ियों का बहा रहे हैं ख़ूनः राष्ट्रपति रईसी
(last modified Sat, 23 Apr 2022 10:37:56 GMT )
Apr २३, २०२२ १६:०७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में दाइश और फ़िलिस्तीन में इस्राईली आतंकी मस्जिदों में नमाज़ियों का बहा रहे हैं ख़ूनः राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि आज फ़िलिस्तीन के भाग्य का फ़ैसला प्रतिरोध के जियालों के मज़बूत इरादों की वजह से तेज़ी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पवित्र महीने रमज़ान की सबसे पवित्र रातों में से दूसरी रात को तेहरान में स्थित इमाम ख़ुमैनी मुसल्ला में पैग़म्बरे इस्लाम (स) के दामाद हज़रत अली (अ) की शहादत के दुखद अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यह सोचा जाता था कि फ़िलिस्तीन का मुद्दा वार्ता की मेज़ पर हल होगा, लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि फ़िलिस्तीन के भाग्य का फ़ैसला प्रतिरोध के जियालों के हाथों होने जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि आज पूरी दुनिया अपनी आंखों से देख रही है कि कैसे तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश अफ़ग़ानिस्तान की मस्जिदों पर और इस्राईली आतंकी मस्जिदुल अक़्सा पर हमला करके रोज़ेदार मुसलमानों का ख़ून बहा रहे हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के सभी नागरिकों, विशेष तौर पर आतंकियों का निशाना बन रहे शिया मुसलमानों की पूर्ण सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इस देश की मौजूदा सरकार की है। उन्होंने कहा कि मैं अफ़ग़ानिस्तान के सत्ताधारियों से अपील करता हूं कि वह अपने देश के रोज़ेदार मुसलमानों की रक्षा करें जिन्हें मस्जिदों में शहीद किया जा रहा है। राष्ट्रपति रईसी ने अंतर्राष्ट्रीय विश्व क़ुद्दस दिवस के नज़दीक होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विश्व क़ुद्स दिवस इस्लामी राष्ट्रों की एकता और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इमाम ख़ुमैनी (र.ह) ने जिस पवित्र नीयत के साथ इस दिन को चुना था उसकी रौशनी आज दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि हमे उम्मीद है कि इस्लामी राष्ट्रों की एकता और एकजुटता बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी और 70 वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे फ़िलिस्तीनियों की कामयाबी का कारण बनेगी। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि आज मीडिया के साम्राज्य पर दुश्मनों का क़ब्ज़ा है और यही कारण है कि वह बार-बार सच को झूठ और झूठ को सच दिखाते रहते हैं। (RZ)    

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स